भारत

Term Path Alias

/regions/india

दूर देश में नदी, भाग -3
Posted on 05 Oct, 2013 02:58 PM नदी के पास स्मृतियाँ हैं अनेकों,
उनकी भी जो
अब नहीं रहे। उनकी भी जो
आए ते कभी उसके किनारे।
किसी भी नदी के पास
स्मृतियाँ हैं अनेकों।

दिलाती हैं याद मुझे
देश की नदियों की
नदी दूर देश में!
कहाँ गया हूँ मैं सबके किनारे
पर, गया हूँ जिनके किनारे
वे सब आती हैं याद।
दूर देश में।

निकलती है धूप।
घिरती है रात।
दूर देश में नदी, भाग-2
Posted on 05 Oct, 2013 02:56 PM रात से पहले
पेड़ों की छायाएँ
किनारे पर
खिड़की पर मैं।

उतरेगी रात।
मिट जाएँगी छायाएँ।
नहीं दिखेंगी पगडंडी भी
इधर के पेड़ों तक जाती हुई।

सुबह होगी
फिर दिखेगी पगडंडी
फिर दिखेगी नदी
छायाएँ बस चुकी होंगी
स्मृति के कोटर में

स्मृति के कोटर
के साथ
मैं जाऊँगा नदी किनारे
तब मुझे नदी और ज्यादा
दूर देश में नदी, भाग -1
Posted on 05 Oct, 2013 02:54 PM यहां से सबने लिखा है
चिट्ठियों में
जहाँ वे ठहरे हैं, उसके सामने नदी है।
पेड़ हैं। हरियाली है।
सबने लिखा है।
मैंने भी लिखा है- घर पर, दोस्तों को-
‘यहाँ नदी है’

लिखकर खुश हुआ हूँ
कि नदी है।
देखों अगर पास से बहती है मंद-मंद।
देखो अगर ऊपर से
ठहरा हुआ पानी है।
शांत नदी
हलचल मचाती है मन में।
सुबह गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र के किनारे चाय पीते हुए
Posted on 05 Oct, 2013 02:49 PM काँव कौंवों की।
उतरतीं सूर्य किरणें।
उधर अब भी- उस तरफ
कुछ दूर, कोहरा तना।

पीठ पीछे सो रहे या
अभी जागे घर।
वृक्ष, अपनी जगह पर,
कुछ सिहरती-सी हवा।

जल लहरियाँ डोंगियाँ नावें
आँख की ही भाँति
उभरतीं उत्सुक।
इधर को या उधर को
कुछ झुक!

वहाँ, उस विस्तार में वह
एक मोटर बोट-
दृश्य की ही ओट
वाराणसी में गंगा के तट पर एक शाम
Posted on 05 Oct, 2013 02:47 PM सांध्य तट
आहट
निकट
अँधियार की-

चमकती रेती
वहाँ उस
पार की!

वृक्ष चुप-से खड़े
उड़ती हुईं
चिड़ियाँ
दूर!

रह-रह
बोलती कोयल।
उभरती नाव-
छोटी नाव के आकार की-

घाट
आकृतियाँ
टँगी हैं झंडियाँ कुछ,
थाह कुछ तो
सोचती
मँझधार की!

न जाने किस रंग में
क्या कहेगी,
नदी के जल में
Posted on 05 Oct, 2013 02:45 PM उसने कपड़े
उतारे और
उतर गई
जल में
खलबली मच गई
पल में!
मल-मल नहाने लगी
वह
हलचल हुई
लहरें उठीं
किनारों को छुआ
जैसे कुछ हुआ
किनारे हँसने लगे।

घाट पर
Posted on 04 Oct, 2013 04:16 PM दोनों प्रसन्नता की खोज में
ले आए ढेर सारे मैले कपड़े

यह क्या कम बड़ी बात है
उन्हें नहीं खोजना पड़ता पानी
वे सिर्फ उसके पास पहुँचते हैं
और फैला देते हैं अपनी थकान

पानी का स्पर्श शीतल होता है
खड़े होकर लगता है
लिपटे हैं दो तन शून्य में
और शून्य अपने ममत्व से
भर रहा संगीत जिनमें

लेकिन पानी तो रोटियाँ पाने का एक जरिया है
नाच
Posted on 04 Oct, 2013 04:14 PM नाच में शामिल थे
कालिये की पूँछ
और कालिये का फन
डूबा था जमुना में
थमे पैर के नीचे का फन

उठ आई थी जमुना
अधर में उठे नाचते पैर के साथ-साथ।

होने का शब्द
Posted on 04 Oct, 2013 04:12 PM नदी अगर थी
तो कहाँ थी?
कब थी?
पेड़ों को कैंया लिए भागती नदी
मन ही मन आवाज दी
नदी को
कि होगी तो बोलेगी
हथेली से मूँद दिया
सारे शब्दों को
कि निस्तब्धता में सुनाई दे
नदी के होने का शब्द।

यात्रा
Posted on 04 Oct, 2013 04:11 PM नदी के स्रोत पर मछलियाँ नहीं होतीं
शंख-सीपी मूँगा-मोती कुछ नहीं होता नदी के स्रोत पर
गंध तक नहीं होती
सिर्फ होती है एक ताकत खींचती हुई नीचे
जो शिलाओं पर छलाँगें लगाने पर विवश करती है।

सब कुछ देती है यात्रा
लेकिन जो देते हैं धूप-दीप और

जय-जयकार देते हैं
वही मैल और कालिख से भर देते हैं

धुआँ-धुआँ होती है नदी
×