Term Path Alias
/topics/rainwater-harvesting
/topics/rainwater-harvesting
शहरों में जब कभी पानी की कमी होती है तो आमतौर पर टैंकर या ट्यूबवेल जैसे अस्थायी संसाधनों पर ही नजर जाती है। लेकिन एक शहर ऐसा भी है, जहाँ के बाशिंदों और नगर पंचायत ने मिलकर कुछ ऐसे परम्परागत जल संरक्षण के प्रयास किये हैं कि उन्हें अगले साल गर्मियों के दिनों में पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी।