Term Path Alias
/sub-categories/success-stories-and-case-studies
/sub-categories/success-stories-and-case-studies
पन्ना मप्र से निकलकर यूपी के बांदा आने वाली घरार नदी मूलतः बागेन नदी की सहायक नदी है। कभी यह 40-50 फीट में बहने वाली नदी अब अतिक्रमण की शिकार है। कहीं-कहीं तो 50 फीट चौड़ी थी नदी, अब वर्तमान में कहीं-कहीं तो केवल 10 फीट चौड़ाई बच गई है। नदी पुनर्जीवन हेतु अतिक्रमण को गाँव वाले छोड़ने को तैयार भी हैं।
यह कहानी पानी की समस्या से जूझ रहे कुरूम गांव की कहानी है। कहा जाता है कि जिस जगह पर समस्या होती है वहीं पर समाधान भी होता है। लेकिन इसके लिए प्रयास करने की जरूरत होती है। नगर हो या गांव पानी की कमी कोई नई समस्या नहीं है। पर कोशिश महत्त्वपूर्ण होती है।