Posted on 02 Oct, 2016 10:47 AM हिमालय में भूचाल की एक पट्टी है जोकि मेन सेन्ट्रल थ्रस्ट के इर्द गिर्द फैली हुई है। दक्षिण में मेन बाउन्डरी थ्रस्ट और फूट हिल थ्रस्ट के आस-पास भूचाल की प्रक्रिया नहीं देखी गई है यद्यपि सूक्ष्म यंत्रों से भी प्रयत्न किए गए हैं। भूचाल की पट्टी में महाविनाशकारी महाभूकम्प आते हैं। हिमालय के महाभूकम्पों के लिये सीबर व आर्मब्रुस्टर ने 1986 में एक मॉडल प्रस्तुत किया था। यद्यपि यह एक सामान्य मॉडल है