Term Path Alias
/regions/maharashtra-1
/regions/maharashtra-1
केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके बताया है कि ‘लातूर में वॉटर टैंकर ट्रेन का रेलवे की तरफ से प्रबंध किया जा रहा है। राज्य सरकार की सलाह से ट्रेन का संचालन जल्दी ही शुरु किया जायेगा।' महाराष्ट्र मनरेगा एडवाइजरी काउसिंल के सदस्य अतुल देउलगांवकर ने इंडिया वॉटर पोर्टल से बात करते हुये बताया कि अब लातूर में भी ट्रेन से पानी पहुँचाने की व्यवस्था की जा रही है। पंढरपुर से लातूर की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है। वहाँ से एक नियमित ट्रेन लगभग पूरी गर्मी चलाई जायेगी। पंढरपुर से ट्रेन में पानी भर करके लातूर आयेगी और फिर लातूर शहर को पानी की सप्लाई की जायेगी।