Posted on 07 Aug, 2009 08:01 AMजिस देश में नदियों को कैद करने के लिए दिन-प्रतिदिन एक नई कोशिश चल रही हो। ऐसे में 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाना एक रस्म अदायगी से ज्यादा कुछ नही। यदि भारत को टिकाऊ व्कास चाहिए, तो हमें अपनी नदियों के प्रवाह को शुद्ध-सदानीरा, नैसर्गिक और आजाद बनाना होगा। नदियों के किनारे सघन और स्थानीय जैव विविधता का सम्मान करने वाली हरित पटिटयों के विकास से ही संभव है। लेकिन यह तभी हो सकता है जब नदियों की