दिल्ली का पानी भी पीने लायक नही

दिल्ली का पानी भी पीने लायक नही
दिल्ली का पानी भी पीने लायक नही

दिल्ली की हवा ही नहीं पानी की गुणवत्ता भी बेहद खराब है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की जाँच में दिल्ली में 11 जगहों से लिए सभी नमूने फेल हो गए। इसका मतलब है कि यहाँ पानी पीने लायक नहीं। वहीं उत्तराखण्ड राजधानी देहरादून इसमें 12वें स्थान पर है। चेन्नई व कोलकाता के नमूने भी 10 से ज्यादा मानकों पर फेल हुए। जबकि मुम्बई के सभी दस नमूने पास हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 शहरों की सूची में शिमला छठवें, चंडीगढ़ 7वें, लखनऊ-जम्मू 11वें स्थान पर रहे।
 
केन्द्रीय उपभोक्ता मामले व सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को 21 राज्यों की राजधानियों में पानी की गुणवत्ता की रिपोर्ट जारी की। पासवान ने कहा, जांच में इसका पूरा ध्यान रखा गया है कि सैंपल लेने के पक्षपात न हो। मंत्रालय का मकसद किसी सरकार को दोष देना नहीं, बल्कि नागरिकों को साफ पेयजल उपलब्ध करना है। देश में पेयजल आपूर्ति के लिए गुणवत्ता मानक अनिवार्य करने से इसका हल हो सकता है। मंत्रालय ने सभी राज्यों को इस सम्बन्ध में लिखा है। पासवान ने कहा, फिलहाल पेयजल गुणवत्ता मानक न होने से सख्त कार्रवाई नहीं हो सकती। इसके लागू होने पर कार्रवाई करेंगे।
 
तीन चरणों में जांच

  • पहले चरण में सभी राज्यों की राजधानियों में पानी की जांच की गई।
  • दूसरे चरण में 100 स्मार्ट शहरों का पानी जांचा जाएगा। यह काम 15 जनवरी 2020 तक पूरा हो जाएगा।
  • तीसरे चरण में सभी जिलों में 15 अगस्त तक होगी जांच।
     

48 मानकों पर परखा पानी

केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को राजधानियों में पानी की गुणवत्ता की रिपोर्ट जारी की। उन्होंने कहा, हम 2024 तक हर घर तक साफ पानी पहुँचाने के प्रधानमंत्री मोदी के अभियान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। राजधानियों से लिए गए नमूनों की जाँच भारतीय मानक ब्यूरों के 10500:2012 मानक के हिसाब से हुई है। पेयजल को 48 मानकों पर परखा गया। इनमें आर्गनोलेप्टिक एंड फिजिकल टेस्ट, केमिकल टेस्ट, टॉक्सिक सबस्टेंस और बैक्टेरियल एवं वायरस टेस्ट शामिल हैं।

पानी गुणवत्ता किस राजधानी के कितने सैंपल हुए फेल - 

रैंक

राजधानी

सैंपल/फेल

मानक फेल

1

मुम्बई

10/0

0

2

हैदराबाद

10/1

1

2

भुवनेश्वर

10/1

1

3

रांची

10/5

4

4

रायपुर

10/6

3

5

अमरावती

10/9

7

6

शिमला

10/10

1

7

चंडीगढ़

10/10

2

8

तिरुवनंतपुरम

10/10

3

9

पटना

10/10

4

9

भोपाल

10/10

4

10

गुवाहाटी

10/10

5

10

बंगलुरु

10/10

5

10

गाँधीनगर

10/10

5

11

लखनऊ

10/10

6

11

जम्मू

10/10

6

12

जयपुर

10/10

7

12

देहरादून

10/10

7

13

चेन्नई

10/10

9

14

कोलकाता

9/9

10

15

दिल्ली

11/11

19

 

TAGS

water crisis, water pollution, water pollution in india, water pollution in delhi, polluted water supplyu delhi, causes of water contamination, jal shakti ministry.

 

Path Alias

/articles/dailalai-kaa-paanai-bhai-painae-laayaka-nahai

Post By: Shivendra
×