उज्जवल ग्राम पुरस्कार'' क्या है

प्रश्न 12 ''उज्जवल ग्राम पुरस्कार'' क्या है ?



उत्तरः- भारत सरकार द्वारा समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत दिये जाने वाले ''निर्मल ग्राम पुरस्कार'' की अवधारणा को एक कदम आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार द्वारा ''उज्जवल ग्राम पुरस्कार'' प्रारम्भ करने की पहल की गई है। ''निर्मल मध्यप्रदेश 2011-12'' की लक्ष्य प्राप्ति में योगदान हेतु यह एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अंतर्गत केवल केन्द्र शासन द्वारा ''निर्मल ग्राम पुरस्कार'' से सम्मानित पंचायती राज संस्थाओं को ही ''उज्जवल ग्राम पुरस्कार'' से पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार प्रति वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री/राज्यपाल द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को दिया जाएगा।

इस पुरस्कार की अर्हता हेतु पंचायती राज संस्थाओं को भारत शासन से ''निर्मल ग्राम पुरस्कार'' प्राप्त करने के पश्चात आगामी एक वर्ष से कुछ अधिक समय तक निर्धारित मापदण्डों को बनाए रखना होगा।






















Path Alias

/articles/ujajavala-garaama-paurasakaara-kayaa-haai

Post By: tridmin
×