तीन नदियां

तीन नदियां
बड़ी दूर से बहती हुई
आकर मिलती हैं इस जगह
जैसे तीन बहनें हों
अपने-अपने दुखों की गठरी उठाए

एक का जल मिलता है दूसरी में
दूसरी की लहरें दौड़ती हैं तीसरी में
एक की धुन में गुनगुनाती हैं तीनों नदियां
एक की ठिठोली में खिलखिलाती हैं तीनों-नदियां
एक के दर्द से सिहरती हैं तीनों नदियां

थोड़ा आगे आम के बगीचे के करीब
लेना मुश्किल
अलग-अलग नदियों के नाम
पहचानना कठिन
अलग-अलग नदियों का जल
अलग-अलग नदियों के रंग

अरे देखो! शताब्दी के जलते हुए मानचित्र
बह रही हैं तीन नदियां
एक नदी की तरह
दंगाइयो! यह कितना सुखद है
कि तुम इन्हें चाकू से काटकर अलग नहीं कर सकते

Path Alias

/articles/taina-nadaiyaan

Post By: Hindi
×