स्वच्छता के अभाव में व्यक्ति के जीवन में क्या असर पड़ता हैं

प्रश्न 5 स्वच्छता के अभाव में व्यक्ति के जीवन में क्या असर पड़ता हैं ?



उत्तरः- स्वच्छता के अभाव में:-

1. 80 प्रतिशत बीमारियॉँ खुले में मल त्याग करने से फैलती है।
2. डायरिया, मलेरिया, डेंगू इत्यादि दूषित एवं ठहरे जल से फैलते है तथा पोलियो खुले में मल त्याग करने से फैलता है।
3. विश्व में करोड़ों वयस्क/बच्चे स्वच्छता के अभाव में पेट के रोग से ग्रसित हो जाते है।



Path Alias

/articles/savacachataa-kae-abhaava-maen-vayakatai-kae-jaivana-maen-kayaa-asara-padataa-haain

Post By: tridmin
×