संगम स्थल की सफाई का अभियान

संगम को बचाने की मुहिम
संगम को बचाने की मुहिम
मिशन ग्लोबल ग्रीन्स द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नदी संरक्षण हेतु 4 जून को सांयकाल 5 बजे से प्रयाग की अस्मिता हमारी यमुना कार्यक्रम का आयोजन इस्कॉन मंदिर बलुआघाट इलाहाबाद में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गंगा ऐक्शन परिवार ग्लोबल ग्रीन्स इलाहाबाद द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अन्य प्रमुख सस्थाएं गंगा सेवा मिशन, इस्कॉन मंदिर ट्रस्ट आदि थीं।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा नदी और यमुना नदी का संरक्षण करना था। कार्यक्रम की शुरुआत सैकड़ों लोगो ने मिलकर बलुआघाट की सफाई की।

कार्यक्रम को गंगा ऐक्शन परिवार के प्रमुख स्वामी चिदानन्द ने अपना पूर्ण समर्थन अपने प्रतिनिधि वेंकटेश दत्ता के माध्यम से दिया। कार्यक्रम में प्रयाग की अस्मिता हमारी यमुना कार्यक्रम विषय पर संगोष्ठी मे विचारकों ने अपने मत रखे। नई दिल्ली की संस्था मोक्षदा की ओर से चित्रा जी की टीम ने अन्तेष्टि संस्कार को किस प्रकार पर्यावरणनुकूल बनाया जाए इसका प्रर्दशन फिल्म शो के माध्यम से किया।

Path Alias

/articles/sangama-sathala-kai-saphaai-kaa-abhaiyaana

Post By: Hindi
×