समग्र स्वच्छता अभियान

प्रश्न 1 समग्र स्वच्छता अभियान क्या है ?


उत्तरः- समग्र स्वच्छता अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में शासन द्वारा चलाया जाने वाला माँग आधारित एवं समुदाय केन्द्रित अभियान है।

इस अभियान के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी वर्ग, धर्म, सम्प्रदाय के लोगों के स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए, लोगों की आर्थिक स्थिति के अनुसार विभिन्न प्रकार के शौचालय विकल्प उपलब्ध कराये जाते हैं।

इस कार्यक्रम का जोर एक सुदृढ़ एवं प्रभावकारी शिक्षा, सूचना एवं संप्रेषण प्रणाली के माध्यम से स्वच्छता सुविधाओं की माँग उत्पन्न कर, स्वच्छता सुविधाओं की उत्पन्न माँग के लिए सामाजिक विपणन (Social Marketing) उत्पादन केन्द्र तथा ग्रामीण स्वच्छता केन्द्र के द्वारा सुदृढ़ वितरण प्रणाली द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शिक्षा को गतिवर्धित करना है।
 

Path Alias

/articles/samagara-savacachataa-abhaiyaana

Post By: tridmin
×