कोरोना महामारी के संक्रमण को कम करने के लिए साबुन से नियमित तौर पर हाथ धोने और स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन देश में सैंकड़ों स्कूल ऐसे हैं, जहां पानी और स्वच्छता की पर्याप्त सुविधाएं नही हैं। भारत में 1.53 मिलियन स्कूलों में 253 मिलियन से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। हालाकि ये बताया जाता है कि 95 से 98 प्रतिशत स्कूलों में हैंडवाॅश सुविधा है, लेकिन अधिकांश स्कूल मिड-डे मील से पहले हैंडवाॅश करने पर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे बीमारियों का खतरा बना रहता है।
बच्चों में साबुन से हाथ धोने, व्यवहार परिवर्तन, जल बचाने के विभिन्न माॅडलों आदि पर चर्चा करने के लिए सेंटर फाॅर इनोवेशन इन पब्लिक सिस्टम और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ काॅलेज ऑफ इंडिया द्वारा 1 मई को वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। सेबिनार का समय दोपहर 3 बजे से 4ः30 बने जक रहेगा।
अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें - पंजीकरण
/articles/sakauulaon-maen-inaovaetaiva-haaindavaaensainga-sataesana-banaanae-para-vaebainaara