सामुदायिक स्वच्छता परिसर क्या है

प्रश्न 34 सामुदायिक स्वच्छता परिसर क्या है ?



उत्तरः- सामुदायिक स्वच्छता परिसर में शौचालय सुविधा, स्नानागार की सुविधा और कपडे धोने के लिये व्यवस्था की जाती है। इस परिसर में पानी की स्वतंत्र व्यवस्था होती है, इसका निर्माण ग्राम पंचायत की जिस बसाहट में जगह की कमी होती है या कुछ अन्य कारणों से जहॉँ व्यक्तिगत शौचालय निर्माण नहीं किया जा सकता है या मेलों ,हाट का नियमित आयोजन इत्यादि ऐसी विशेष स्थिति में ही किया जाता है। इस निर्माण के लिये शासन की तरफ से 90 प्रतिशत राशि और जन सहयोग 10 प्रतिशत राशि आवश्यक है। (कुल लागत 2.0 लाख रू. /प्रति इकाई तक)

Path Alias

/articles/saamaudaayaika-savacachataa-paraisara-kayaa-haai

Post By: tridmin
×