रमन त्यागी को चुना गया वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो का वॉलंटियर

भारत सरकार के वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो द्वारा रमन त्यागी को स्वयं सेवक नियुक्त किया गया है। इसके लिये वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो द्वारा पत्र व आईडी कार्ड जारी किया गया है।

ग़ौरतलब है कि दुनियाभर में जंगली जानवरों पर होने वाली क्रूरता व उनके अवैध शिकार तथा उनके अंगों की तस्करी को रोकने के लिये कदम उठाए हैं। इसमें भारत सरकार ने भी पहल की है। इसके लिये भारत सरकार ने वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया है।

यह ब्यूरो भारत सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत कार्य करता है। देश में इसके आठ शहरों कोलकाता, मुम्बई, चेन्नई, कोच्चीन, अमृतसर, जबलपुर, रामनाथपुरम व दिल्ली में कार्यालय बनाए गए हैं जिनको उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व केन्द्रीय कार्यालय बनाया गया है। इसका केन्द्र दिल्ली में है।

वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो द्वारा देश भर में जंगली जानवरों के साथ की जाने वाली ज्यादतियों हेतु देश में एक प्रतिक्रिया के तहत स्वयं सेवक नियुक्त किये गए हैं। इन स्वयं सेवकों का कार्य जंगली जानवरों के साथ होने वाली ज्यादतियों के सम्बन्ध में अपना नेटवर्क तैयार करके समय-समय पर सरकार को सूचित करना तथा ऐसी घटनाओं को रोकना होगा।

.स्वयं सेवकों का यह चयन एक कठिन प्रक्रिया के तहत किया गया है। इसमें सभी की सम्बन्धित जाँच की गई और उनके द्वारा पूर्व में किये गए कार्यों का ब्यौरा देखा गया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिये भारत सरकार द्वारा रमन त्यागी को स्वयं सेवक नियुक्त किया गया है। इसके लिये वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की एडिशनल डायरेक्टर तिलोतामा वर्मा द्वारा जारी नियुक्ति पत्र व आईडी कार्ड जारी किया गया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जंगली जानवरों के खिलाफ होने वाली घटनाओं पर लगाम लगाने के लिये शीघ्र एक नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इसके लिये कुछ सेमिनार भी आयोजित की जाएँगी।

कॉन्ट्रैक्ट पेपर

Path Alias

/articles/ramana-tayaagai-kao-caunaa-gayaa-vaailada-laaipha-karaaima-kantaraola-bayauurao-kaa

Post By: RuralWater
×