प्रश्न. मिट्टी की जॉंच कहॉं से और कब करायें ?

उत्तर प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित है, जहॉं से जॉंच करायी जा सकती है। फसल बोने के पहले खाली खेत से मिट्टी 6 इंच गहरे (ऊपर से नीचे तक) गडढे से लेकर थैली में भरकर नाम, पता लिखकर मिट्टी परीक्षण केन्द्र पर भेजे। इसके लिए विकास खण्ड पर सम्पर्क करें।

Path Alias

/articles/parasana-maitatai-kai-jaonca-kahaon-sae-aura-kaba-karaayaen

Post By: Hindi
×