प्रश्न 13 निर्मल वाटिका उपयोजना क्या है, इसके तहत क्या कार्य लिये जा सकते है ?
उत्तरः- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना मध्यप्रदेश के अन्तर्गत निर्मल वाटिका उपयोजना लागू की गई है।
उद्देश्य : 'ग्रामीण आजीविका के आधारभूत संसाधनों के सुदृढ़ीकरण' हेतु ग्रामीण परिवार के निजी घर की बाड़ी में अथवा समीपस्थ शासकीय भूमि पर बहुउपयोगी वृक्षों के रोपण तथा इन वृक्षों के विकास के लिए स्थानीय स्तर पर जैविक खाद का उत्पादन।
निर्मल वाटिका के अंतर्गत लिये जाने वाले मुख्य कार्य:-
1. हितग्राही परिवार के निजी घर की बाड़ी में अथवा समीपस्थ शासकीय भूमि पर कम से कम 5 बहुउपयोगी, वृक्षों जैसे नीम, आंवला, अमरूद, आम, केला, पपीता, इत्यादि का रोपण।
2. उक्त वृक्षों के विकास हेतु जैविक खाद के उत्पादन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत परिवार की आवश्यकता के अनुरूप उनके घर में बनने वाले प्रत्येक शौचालय के साथ एक जोड़ा सोख्ता गङ्ढों का निर्माण।
3. निर्मल वाटिका उपयोजना के अन्तर्गत सोख्ता गङ्ढों से प्राप्त जैविक खाद एवं रोपित वृक्षों से प्राप्त फलों पर स्वामित्व संबंधित हितग्राही परिवार का होगा।
Path Alias
/articles/nairamala-vaataikaa-upayaojanaa-kayaa-haai