कितना सुंदर और मनोहर, महानदी यह तेरा रूप
कलकल मय निर्मल जलधारा; लहरों की है छटा अनूप
तुझे देखकर शैशव की हैं स्मृतियाँ उर में उठती जाग
लेता है कैशोर काल का, अँगड़ाई अल्हड़ अनुराग
सिकता मय अंचल में तेरे बाल सखाओं सहित समोद
मुक्तहास परिहास युक्त कलक्रीड़ा कौतुक विविध विनोद
नीर-तीर वानीर निकट वह सैकत सौधों का निर्माण
विविध वर्ग विविधाकृतियों के शिलाखंड लघु चयन विधान
सायं प्रातः पुलिन प्रांत में, किंशुक कानन बीच बिहार
तेरे गर्भ-देश में उत्थित, कुररी की वह करुण पुकार
बीते युग पर युग परिवर्तित हुआ आज मेरा संसार
पर तू वहीं, वही है तेरा यह निर्मल शीतल जलधार
नील गगन है वही और है वही बालुका का विस्तार
किसकी करुणा की वरुणा किस परमदेवता का वरदान
तेरे शाश्वत सुधा-स्रोत का बता कौन है उत्स महान्
तेरी लहरों को गिनते जा सुनते तेरा कल संगीत
जाने कितनी ही सुख-दुःख की घड़ियाँ मेरी हुई व्यतीत
जीवन की संध्या में अब तो है केवल इतना मन-काम
अपनी ममतामयी गोद में, दे मुझको अंतिम विश्राम
चित्रोत्पले, बता तू मुझको वह दिन सचमुच कितना दूर
प्राण प्रतीक्षारत लूटेंगे, मृत्यु पर्व का सुख भरपूर।
कलकल मय निर्मल जलधारा; लहरों की है छटा अनूप
तुझे देखकर शैशव की हैं स्मृतियाँ उर में उठती जाग
लेता है कैशोर काल का, अँगड़ाई अल्हड़ अनुराग
सिकता मय अंचल में तेरे बाल सखाओं सहित समोद
मुक्तहास परिहास युक्त कलक्रीड़ा कौतुक विविध विनोद
नीर-तीर वानीर निकट वह सैकत सौधों का निर्माण
विविध वर्ग विविधाकृतियों के शिलाखंड लघु चयन विधान
सायं प्रातः पुलिन प्रांत में, किंशुक कानन बीच बिहार
तेरे गर्भ-देश में उत्थित, कुररी की वह करुण पुकार
बीते युग पर युग परिवर्तित हुआ आज मेरा संसार
पर तू वहीं, वही है तेरा यह निर्मल शीतल जलधार
नील गगन है वही और है वही बालुका का विस्तार
किसकी करुणा की वरुणा किस परमदेवता का वरदान
तेरे शाश्वत सुधा-स्रोत का बता कौन है उत्स महान्
तेरी लहरों को गिनते जा सुनते तेरा कल संगीत
जाने कितनी ही सुख-दुःख की घड़ियाँ मेरी हुई व्यतीत
जीवन की संध्या में अब तो है केवल इतना मन-काम
अपनी ममतामयी गोद में, दे मुझको अंतिम विश्राम
चित्रोत्पले, बता तू मुझको वह दिन सचमुच कितना दूर
प्राण प्रतीक्षारत लूटेंगे, मृत्यु पर्व का सुख भरपूर।
Path Alias
/articles/mahaanadai-1
Post By: admin