प्रश्न 31 क्या लीच पिट वाले शौचालय में वेन्ट पाइप लगाने की जरूरत है ?
उत्तरः- लीच पिट वाले शौचालय में वेन्ट पाइप लगाने की जरूरत नहीं होती है क्याकि लीच पिट वाले शौचालय की दीवारों में छिद्र होते हैं जिसके द्वारा गैस की दुर्गन्ध मिट्टी में अवषोषित हो जाती है। वेन्ट पाइप लगाने से मक्खी के लीच पिट में प्रवेष करने का खतरा तथा उत्पन्न दुर्गन्ध का वायु में मिलने से प्रदूषण होता है। वेन्ट पाइप की अनुपस्थिति में लीच पिट के मल का विघटन जल्दी होता है।
Path Alias
/articles/kayaa-laica-paita-vaalae-saaucaalaya-maen-vaenata-paaipa-lagaanae-kai-jarauurata-haai