कौसानी में पर्वतीय विकास की सही दिशा मुद्दे पर संवाद गोष्ठी

ग्राम मल्ली बिठोली का सीम नौला
ग्राम मल्ली बिठोली का सीम नौला

‘पर्वतीय विकास की सही दिशा’ के मुद्दे पर आयोजन समिति द्वारा अनासक्ति आश्रम कौसानी में 5-7 अप्रैल 2023, पर्वतीय विकास की सही दिशा विषय पर तीन दिवसीय संवाद गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। आप अवगत ही हैं कि 5 अप्रैल सरला बहिन की जन्म तिथि है। सरला बहिन उत्तराखण्ड में रचनात्मक व आन्दोलनात्मक गतिविधियों के लिये प्रेरणा स्रोत रही हैं। हमारे पर्वतीय क्षेत्र मे सर्वोदय आन्दोलन द्वारा गांधी जी के रचनात्मक कार्यों तथा कालांतर में उनके अनुयाईयों द्वारा कई महत्व के आन्दोलन जिन में छुआछूत विरोधी, मंदिर प्रवेश, सामाजिक समानता, शराब बन्दी, चिपको, खनन विरोधी तथा अन्य आन्दोलन का सफलता पूर्वक नेतृत्व किया गया।

स्व0 सरला बहिन ने अपने अनुभवों व भविष्य की दृष्टि को सामने रखते हुए मार्च, 1979 में भारत सरकार के योजना आयोग को पर्वतीय क्षेत्रों के विकास तथा सरकारी नियोजन को लेकर एक खत लिखा था, जिसे बाद में 'पर्वतीय विकास की सही दिशा' नाम से एक पुस्तिका का स्वरूप दिया गया। इस पुस्तिका में सरला बहन से पर्वतीय क्षेत्रों के विकास का ब्यौरा हमारे सामने रखा है।

आज जब इस पुस्तिका को लिखे हुए 44 वर्ष पूरे हो रहे हैं तब हम सभी को ये लगता है कि पृथक राज्य बनने जैसी महत्वपूर्ण घटना के बाद भी पहाड़ को लेकर हमारी अपेक्षाएँ पूरी नहीं हो पाई हैं। पहाड के विकास की चुनौतियां आज भी हमारे सामने खड़ी हैं, जिनका जिक्र यहाँ जरूरी नहीं है, लेकिन हम सब इस बात से सहमत हैं कि सरकारी नियोजन तथा विकास योजनाओं में बरती गई लापरवाही का दण्ड पर्वतीय समाज भुगत रहा है।

अत: सरला बहन को याद करते हुए, उनके योगदान पर चर्चा करते हुए हम 5 से 7 अप्रैल तक पर्वतीय विकास की सही दिशा' पर विचार-विमर्श के लिए आपको अनासक्ति आश्रम कौसानी में आमंत्रित करते है। आशा है आप अपना बहुमूल्य समय इस महत्व के आयोजन के लिए अवश्य निकाल पायेंगे तथा उपस्थित होकर बेहतर उत्तराखण्ड निर्माण में योगदान सुनिश्चित करेंगे।


प्रस्तावक

  • इस्लाम हुसैन (अध्यक्ष, उत्तराखण्ड सर्वोदय मण्डल)
  • देवेन्द्र बहुगुणा (सर्वोदय कार्यकर्ता, शिल्यारा, टिहरी गढ़वाल)
  • चारु तिवारी (स्वतन्त्र पत्रकार, नई दिल्‍ली)
  • वसुधा पन्‍त (ग्रीन हिल्स, अल्मोड़ा)
  • जय शंकर नगवान (लोक जीवन विकास भारती, बूढ़ाकेदारनाथ)
  • शंकर गोपाल (चेतना आन्दोलन, टिहरी)
  • मोहन काण्डपाल (पानी बोओ-पानी उगाओ अभियान, द्वाराहाट)
  • अनिरुद्ध जाडेजा (जीवन मांगल्य ट्रस्ट, सतखोला)
  • समीर रतूड़ी (हिमालय बचाओ आन्दोलन)
  • अर्चना बहुगुणा (एस0एन0०सी0, गुप्तकाशी)
  • धनेश्वरी आर्या (रचनात्मक महिला मंच, नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल)
  • जीत सिंह (उत्तराखण्ड सद्भावना समिति (चमोली))
  • नीमा वैष्णव (लक्ष्मी आश्रम, कौसानी)
  • तरूण जोशी (उत्तराखण्ड वन पंचायत संघर्ष मोर्चा)
  • डा0 रमेश पंत (पर्वतीय पर्यावरण संरक्षण समिति, हिमदर्शन, धरमघर))
  • प्रभात ध्यानी (श्रामनगर)
  • अरविन्द दरमोड़ा (पर्वतीय शोध विकास केन्द्र, श्रीनगर गढ़वाल)
  • नरेन्द्र आर्या (उत्तराखण्ड सद्भावना समिति, बागेश्वर))
  • बची सिह बिष्ट (जनमैत्री संगठन, मुक्तेश्वर, नैनीताल)
  • दर्शना पाठक (लोक विज्ञान केन्द्र, ग्वालदम)
  • लक्ष्मण आर्या (चाय बागान श्रमिक संघ)
  • चन्द्रा पंत (दन्या, अल्मोड़ा)
  • निर्मला देवी (रचनात्मक महिला मंच, सल्‍ट, अल्मोड़ा)
  • सुन्दर बरोलिया (संयोजक, सर्वोदय मित्र मण्डल, बागेश्वर)

सम्पर्क सूत्र - 


भुवन पाठक - 9456813288 
गोपाल राम - 8923523957 
अजय कुमार - 9411751625


 

Path Alias

/articles/kaausaanai-maen-paravataiya-vaikaasa-kai-sahai-daisaa-maudadae-para-sanvaada-gaosathai

Post By: Kesar Singh
Topic
×