गड्ढ़े वाले शौचालय की आयु क्या है


प्रश्न 21 गड्ढ़े वाले शौचालय की आयु क्या है ?



उत्तरः- एक गङ्ढा जो 3 फीट व्यास तथा 4 फीट गहरा हो, और अगर एक परिवार के 5-6 सदस्यों के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है, तब एक गड्ढ़ा भर जाने पर इसे बंद कर देना चाहिए तथा दूसरे गड्ढ़े का उपयोग प्रारंभ कर देना चाहिए। 1 से 2 साल के बाद यह एक बढ़िया खाद बन जावेगा, इस खाद में न तो कोई दुर्गन्ध होगी तथा न ही कोई हानिकारक जीवाणु होगें। तब प्रथम गड्ढ़ा दूसरा गड्ढ़ा भरने के बाद पुन: उपयोग में लाने योग्य हो जाता है। इस प्रकार दो सोख्ता गङ्ढे वाले शौचालयों को कई वर्षो तक उपयोग में लाया जा सकता है।

Path Alias

/articles/gadadhae-vaalae-saaucaalaya-kai-ayau-kayaa-haai

Post By: tridmin
×