झर रहा नयाज्ञानोदय, मार्च 2004एक जल
मेघों के लकीरों से
पलकों पर
पत्तों पर
पक्षी के थरथराते पंखो पर
झर रहा एक जल
प्याऊ से
बच्चों की ओक बनी
हथेलियों में
तट पर
आँगन में
तुलसी के चौरे पर
माथे के राग में
विराग में
वंशी के स्वर में
बह रहा एक जल
झर रहा एक जल
ह्रदय के कंगूरों से
आत्मा के अनन्त में !
संकलन / टायपिंग /प्रूफ- नीलम श्रीवास्तव, महोबा
Path Alias
/articles/eka-jala
Post By: pankajbagwan