आज मैं भी नहीं अकेला हूँ
शाम है, दर्द है, उदासी है
एक खामोश साँझ-तारा है
दूर छूटा हुआ किनारा है
इन सबों से बड़ा सहारा है
एक धुँधली अथाह नदिया है
और बहकी हुई दिशा-सी है
नाव को मुक्त छोड़ देने में
और पतवार तोड़ देने में
एक अज्ञात मोड़ लेने में
क्या अजब-सी, निराश-सी,
सुखप्रद एक आधारहीनता-सी है
प्यार की बात ही नहीं साथी
हर लहर साथ-साथ ले आती
प्यास ऐसी कि बुझ नहीं पाती
और यह जिदंगी किसी सुंदर चित्र
में रंगलिखी सुरा-सी है
शाम है, दर्द है, उदासी है
आज मैं भी नहीं अकेला हूँ।
शाम है, दर्द है, उदासी है
एक खामोश साँझ-तारा है
दूर छूटा हुआ किनारा है
इन सबों से बड़ा सहारा है
एक धुँधली अथाह नदिया है
और बहकी हुई दिशा-सी है
नाव को मुक्त छोड़ देने में
और पतवार तोड़ देने में
एक अज्ञात मोड़ लेने में
क्या अजब-सी, निराश-सी,
सुखप्रद एक आधारहीनता-सी है
प्यार की बात ही नहीं साथी
हर लहर साथ-साथ ले आती
प्यास ऐसी कि बुझ नहीं पाती
और यह जिदंगी किसी सुंदर चित्र
में रंगलिखी सुरा-सी है
शाम है, दर्द है, उदासी है
आज मैं भी नहीं अकेला हूँ।
Path Alias
/articles/dhaundhalai-nadai-maen
Post By: admin