भूमि की उपलब्धता कम होने पर क्या करें

प्रश्न 30 भूमि की उपलब्धता कम होने पर क्या करें ?



उत्तरः- भूमि की उपलब्धता कम होने पर :-

1. तीन चार परिवार मिलकर पिट का निर्माण कर सामूहिक रूप से शौचालय का अलग-अलग निर्माण करें।
2. पंचायत अपने फंड से व्यय कर शौचालय का निर्माण कराकर नियमित उपयोग हेतु परिवारों को आवंटित कर सकती है ।
3. ग्राम में सार्वजनिक/षासकीय जमीन में सामूहिक व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय का निर्माण किया जाकर इसका स्वामित्व संबंधित हितग्राहियों को सौंपा जा सकता है।

Path Alias

/articles/bhauumai-kai-upalabadhataa-kama-haonae-para-kayaa-karaen

Post By: tridmin
×