असम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में आर्सेनिक प्रदूषण काफी बड़े स्तर तक प्रभावित कर रहा है।
अटैचमेंट में देखें कि किस राज्य के किस ब्लॉक में यह प्रदूषण कहां तक फैला है।
उत्तर प्रदेश, असम और छत्तीसगढ़ राज्यों के मामले में आर्सेनिकप्रदूषण की पहचान केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड और राज्य भूमि जल विभागों के निष्कर्ष के आधार पर की गई है ।
स्रोत: केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड और आर्सेनिक कार्य दल (मार्च 2008)
Path Alias
/articles/bhaarata-kae-kaucha-raajayaon-kae-bhauujala-maen-ucaca-arasaenaika-kai-maaujauudagai
Post By: admin