जी. डी. अग्रवाल के समर्थन में सामूहिक उपवास कार्यक्रम का आयोजन
नई दिल्ली जनवरी 30, 2009 : भागीरथी बचाओ संकल्प के तत्वावधान में आज यहाँ गाँधी दर्शन के प्रांगण में देश के विभिन्न भागों से आये पर्यावरणविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रख्यात पर्यावरणविद डॉ. जी. डी. अग्रवाल के समर्थन में एक सामूहिक उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया। डॉ. अग्रवाल उत्तराखण्ड में 600 मेगावाट की लोहारी नागपाला जलविद्युत पर निर्माण गतिविधियों को रोकने की अपनी मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से आमरण अनशन पर हैं।
आज सुबह गाँघी जी के शहीदी दिवस पर यहाँ गाँधी दर्शन के प्रांगण में पर्यावरणविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डॉ. अग्रवाल के समर्थकों ने सामूहिक उपवास किया। डॉ. अग्रवाल की मांग है कि गंगोत्री से लेकर उत्तरकाशी तक भागीरथी में निर्बाह प्रवाह बनाए रखा जाए। इस कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह, प्रख्यात सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण, डॉ. रवि चोपड़ा निदेशक लोक विज्ञान संस्थान, देहरादून, वनवासी सेवा आश्रम की बहनें व चित्रकूट से अभिमन्यु आदि उपस्थित थे।
दिनांक : जनवरी 30, 2009
कृपया अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें - अनिल गौतम : 9412176896
पवित्र सिंह : 011.32088803 9410706109
Tags - Save Bhagirathi resolution in Hindi, Gandhi Darshan in Hindi, Pryavarnvid in Hindi, social workers in Hindi, Lohari Nagpala hydroelectric in Hindi, Anshan death
/events/saamauuhaika-upavaasa-kaarayakarama