तारीख - 07 जनवरी 2017
समय - सुबह 11 से शाम 5 बजे तक
स्थान - गाँधी शान्ति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली
पिछले 19 दिसम्बर 2016 को सुबह 5.40 बजे वृहत गाँधी परिवार के प्रिय श्री अनुपम मिश्र का देहान्त हो गया। अनुपम भाई केन्द्रीय गाँधी स्मारक निधि के उपाध्यक्ष थे और गाँधी शान्ति प्रतिष्ठान के नियामक मण्डल के सदस्य भी। वे ‘गाँधी मार्ग’ पत्रिका के सम्पादक थे और हम सब के सुख-दुख के साथी भी।
हम सब ने मिलकर उनकी याद में एक श्रद्धांजलि सभा रखी है। यह गाँधी शान्ति प्रतिष्ठान में होगी, 7 जनवरी 2017 को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 5:00 बजे तक। कार्यक्रम के दो हिस्से रहेंगे- पहले में हम अनुपम जी के जीवन और कर्म से एक बार फिर परिचित होने का प्रयास करेंगे और उस पर आधारित चित्र भी देखेंगे तथा 2 से 5 तक हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
बाहर से आने वाले मित्रों से निवेदन है कि वे गाँधी स्मारक निधि, राजघाट पहुँचें, निवास की व्यवस्था वहीं है।
सूचनार्थ और भागीदारी हेतु निवेदन
राष्ट्रीय गाँधी संग्रहालय
राजघाट
नई दिल्ली- 110002
फोन नं.- 011-23310168
गाँधी शान्ति प्रतिष्ठान
221-223, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग
नई दिल्ली- 110002
फोन नं.- 011- 23237491/93
गाँधी स्मारक निधि
राजघाट
नई दिल्ली- 110002
फोन नं.- 011-23311495
एवार्ड
पहली मंजिल, 5 दीन दयाल उपाध्याय मार्ग
नई दिल्ली- 110002
फोन नं.- 011-23234690
मो.नं.- 9868863735, 9582034731
/events/anaupama-maisara-saradadhaanjalai-sabhaa