ज्योत्स्ना मिलन

ज्योत्स्ना मिलन
नाच
Posted on 04 Oct, 2013 04:14 PM
नाच में शामिल थे
कालिये की पूँछ
और कालिये का फन
डूबा था जमुना में
थमे पैर के नीचे का फन

उठ आई थी जमुना
अधर में उठे नाचते पैर के साथ-साथ।

होने का शब्द
Posted on 04 Oct, 2013 04:12 PM
नदी अगर थी
तो कहाँ थी?
कब थी?
पेड़ों को कैंया लिए भागती नदी
मन ही मन आवाज दी
नदी को
कि होगी तो बोलेगी
हथेली से मूँद दिया
सारे शब्दों को
कि निस्तब्धता में सुनाई दे
नदी के होने का शब्द।

×