Posted on 09 Dec, 2010 12:25 PMआज सिंचाई सुविधाएं कृषि के विकास की अनिवार्य शर्त बन गई हैं। चाहे सिंचाई के लिए हो या अन्य उपयोग के लिए हो, वर्षा पानी की आपूर्ति का अंतिम स्त्रोत होती है । मनुष्य वर्षा जल को या तो नदियों पर बांध बनाकर अथवा उसे रिसन के जरिए भूजल भण्डारों में पहुंचने के बाद, उसका उद्वहन करके उपयोग करता है ।