Posted on 01 Dec, 2013 03:16 PMशहर में सप्लाई होने वाला पानी लोगों के लिए स्लो प्वाइजन है यह हम नहीं कर रहे बल्कि पानी में घुली टीडीएस (टोटल डीजॉल्व सोलिड्स) की मात्रा स्वयं बयान कर रही है। जानकारों की माने तो टीडीएस की मात्रा वाले पानी अक्सर ही पात्रों में सफेदी छोड़ जाते हैं। घरों में पानी वाले बर्तनों में इस तरह के लक्षण देखे जा रहे हैं। शहर स्थित 39 वार्डों में फिल्टर प्लांट से पानी दूषित ही हमारे घरों तक पहुंच रहा है। वजह