Posted on 16 Feb, 2015 05:11 PMबिहार और बाढ़ का रिश्ता काफी पुराना है। सन् 1869 तथा 1870 में कोसी नदी में प्रलयकारी बाढ़ आई थी। इससे पूर्णिया जिले में हजारों परिवार बर्बाद हो गए। इसके बाद 1878 में भारत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कराकर 1879 में गण्डक नदी पर तटबन्ध बनाया गया जिस पर 36 हजार रुपए खर्च किए गए।