आलोकधन्वा
आलोकधन्वा
पानी
Posted on 08 Oct, 2014 04:34 PMआदमी तो आदमीमैं तो पानी के बारे में भी सोचता था
कि पानी को भारत में बसना सिखाऊंगा
सोचता था
पानी होगा आसान
पूरब जैसा
पुआल के टोप जैसा
मोम की रौशनी जैसा
गोधूलि में उस पार तक
मुश्किल से दिखाई देगा
और एक ऐसे देश में भटकाएगा
जिसे अभी नक्शे में आना है
ऊंचाई पर जाकर फूल रही लतर
नदियाँ, भाग-1
Posted on 18 Oct, 2013 03:40 PMइछामती और मेघनामहानंदा
रावी और झेलम
गंगा, गोदावरी
नर्मदा और घाघरा
नाम लेते हुए भी तकलीफ होती है
उनसे उतनी ही मुलाकात होती है
जितनी वे रास्ते में आ जाती हैं
और उस समय भी दिमाग
कितना कम पास जा पाता है
दिमाग तो भरा रहता है
लुटेरों के बाजार के शोर से।
1996