योजना आयोग के सामने स्वामी सानंद का विरोध

swami sanand
swami sanand

अभिवादन! खबर है कि आज दिन-मंगलवार, 19 मार्च, 2013 को गंगा मसले पर बनी अंतरमंत्रालयी समिति अपनी रिपोर्ट पेश करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट प्रतिकूल है। बहुत संभव है कि यह रिपोर्ट पूर्व में रद्द जलविद्युत परियोजनाओं को शुरू करने के साथ-साथ कई अन्य परियोजनाओं को आगे बढ़ाने की सिफारिश करे। यदि ऐसा हुआ तो यह एक बहुत ही गंभीर बात होगी। इसका प्रतिकार जरूरी होगा।

इस संभावना को देखते हुए स्वामी सानंद (प्रो. जी. डी. अग्रवाल) विरोध जताने के लिए योजना भवन के समक्ष बैठने पर विचार कर रहे हैं। इस विचार पर आपकी राय व सहयोग अपेक्षित है। मैने कई साथियों से बातचीत में पाया कि स्वामी सानंद के निर्णय को लेकर उनके मन में कई तरह के सवाल रहते हैं; जिनका उत्तर स्वामी सानंद ही दे सकते हैं। संभवतः इसका भी मौका हो। खैर! आपकी जानकारी के लिए विदित हो कि योजना भवन योजना आयोग का दफ्तर है। यह भवन संसद मार्ग पर स्थित है। यह स्थान पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के एकदम करीब है। इस पर राय-मशविरे के लिए स्वामी सानंद कल सुबह ही गांधी शांति प्रतिष्ठान, 220-221 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली पहुंच जायेंगे। उनका मोबाइल नंबर है - 09889710103
 

Path Alias

/articles/yaojanaa-ayaoga-kae-saamanae-savaamai-saananda-kaa-vairaodha

Post By: Hindi
×