विद्यालय स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल

स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो
स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो
इस चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल को प्रस्तुत करते हुए हमें हर्ष हो रहा है। स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को प्राथमिक शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए यह आवश्यक है कि शिक्षकों को इन विषयों की व्यावहारिक जानकारी हो, विद्यालय के कार्यक्रम में इनका समावेश कैसे किया जाय, इसके लिए कुछ तरीके भी प्रस्तुत किए गए हैं, जिसके आधार पर वे प्रशिक्षणोपरांत विद्यालयों में, बच्चों में तथा समुदाय में इस प्रयास को मूर्त रूप दे सकें।

शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल राज्य में पूर्ववर्ती वर्षों में चलाए गए परियोजना यथा स्वास्थ्य, स्कूल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा अन्य राज्यों के अनुभवों को समाहित कर मई, 2005 को राज्य स्तरीय कार्यशाला में अंतिम रूप दिया गया। इस मॉड्यूल के निर्माण में यूनीसेफ द्वारा दिए गये सहयोग के हम आभारी हैं। यूनीसेफ के सहयोग द्वारा पूरे राज्य में स्कूल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम को पहुँचाया जा सकेगा। इसी आशा के साथ यह मॉड्यूल प्रस्तुत किया जा रहा है।

पूरा कॉपी पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

Path Alias

/articles/vaidayaalaya-savacachataa-evan-savaasathaya-saikasaa-kaarayakarama-caara-daivasaiya

Post By: Hindi
×