तीन बैल घर में दो चाकी।
पूरब खेत राज की बाकी।।
भावार्थ- जिस किसान के पास तीन बैल हों वह हमेश परेशान रहेगा, जिस घर में दो चक्कियाँ चलती हों अर्थात् फूट हो वहाँ कभी शान्ति नहीं मिलेगी। यदि किसान का खेत पूरब दिशा में है तो सुबह जाते और शाम को आते समय सूर्य की रोशनी पड़ेगी और आँखे कमजोर होगी। यदि मालगुजारी न जमा हुई तो राजा का अपमान सहना पड़ेगा। ये चारों चीजें किसान के लिए कष्टदायक होती हैं।
Path Alias
/articles/taina-baaila-ghara-maen-dao-caakai