महू (निप्र) - सामाजिक संस्था प्रतिज्ञा द्वारा जल बचाओ उत्सव मनाओ के तहत एक गरिमामय कार्यक्रम राष्ट्रीय संत जैन मुनि श्री प्रज्ञा सागर महाराज जी के मुख्य वाणी वचन के प्रेरित होकर संस्था द्वारा तिलक लगाओ होली मनाओ, जल बचाओ, कल बचाओ का आयोजन किया गया जहां प्रदेश सेवादल मुख्य संगठक योगेश यादव के मुख्य आतिथ्य में एवं वरिष्ठ एडवोकेट नुतनेशपंत, अशोक जायसवाल, समाजसेवी राधेश्याम बियाणी, जिला सेवालद संगठक राजिक फर्शीवाला के विशेष आतिथ्य में मनाया गया। जहा रंग बिरंगे फूलो से उपस्थित जन समुदाय एक दूसरे को फूल एवं गुलाल का तिलक लगाकर वासियो को जल बचाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये बोर्ड उपाध्यक्ष कैलाशदत्त पाण्डे ने नगर वासियो को जल बचाने एवं उत्सव मनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर जगदीश गोयल, कुंदन महावारी, केशव अग्रवाल, गोकुल मंगल, विशाल शर्मा, अरूण माहेश्वरी, तरूण चैहान, अंकित शर्मा, अनिल पाल, पवन बडौनिया, प्रफुल शर्मा, गब्बू जैन, हाजी अज्जूभाई, रूपचंद बडौनिया, कन्हैयालाल धाकड़, पप्पू धाकडद्व रवि खेमने, संतोष जायसवाल, बगदीराम, वर्मा, जगदीश पांचाल, शरद सोन, महर्षि सोन, पप्पू यादव, नूर मोहम्मद, विक्की पाण्डे, राजेश दुबे, गुड्डु दुबे, माखनलाल सेन, प्रकाश मौर्य, अमीर खान, दीपक पाटीदार सहित सैकडो लोग उपस्थित थे। कल संस्था द्वारा अपने सैकड़ो साथीयो के साथ नगर में अलग-अलग भ्रमण कर जल बचाओ, कल बचाओ के तहत् तिलक होली मनाने की अपील करेंगे। संस्था के साथ सेवादल के साथी भी पर्यावरण के लिये जंगल बचाओ, होली मनाओ का भी नारा देगें। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष जगमोहन सोन ने किया एवं आभार पवन बडौनिया ने माना।
दिनांक 24.3.2011
भवदीय, जगमोहन सोन, संभागीय प्रभारी, निम आंदोलन सेवादल
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये बोर्ड उपाध्यक्ष कैलाशदत्त पाण्डे ने नगर वासियो को जल बचाने एवं उत्सव मनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर जगदीश गोयल, कुंदन महावारी, केशव अग्रवाल, गोकुल मंगल, विशाल शर्मा, अरूण माहेश्वरी, तरूण चैहान, अंकित शर्मा, अनिल पाल, पवन बडौनिया, प्रफुल शर्मा, गब्बू जैन, हाजी अज्जूभाई, रूपचंद बडौनिया, कन्हैयालाल धाकड़, पप्पू धाकडद्व रवि खेमने, संतोष जायसवाल, बगदीराम, वर्मा, जगदीश पांचाल, शरद सोन, महर्षि सोन, पप्पू यादव, नूर मोहम्मद, विक्की पाण्डे, राजेश दुबे, गुड्डु दुबे, माखनलाल सेन, प्रकाश मौर्य, अमीर खान, दीपक पाटीदार सहित सैकडो लोग उपस्थित थे। कल संस्था द्वारा अपने सैकड़ो साथीयो के साथ नगर में अलग-अलग भ्रमण कर जल बचाओ, कल बचाओ के तहत् तिलक होली मनाने की अपील करेंगे। संस्था के साथ सेवादल के साथी भी पर्यावरण के लिये जंगल बचाओ, होली मनाओ का भी नारा देगें। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष जगमोहन सोन ने किया एवं आभार पवन बडौनिया ने माना।
दिनांक 24.3.2011
भवदीय, जगमोहन सोन, संभागीय प्रभारी, निम आंदोलन सेवादल
Path Alias
/articles/tailaka-lagaao-utasava-banaao
Post By: Hindi