तालाबों पर कब्जा कर बना लीं इमारतें


तालाबसहारनपुर। कस्बा कैलाशपुर में तालाब को पाटकर अवैध निर्माण का कार्य जोर शोर से चल रहा है। भूमाफियाओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से साठ गांठ कर तालाबों के स्थान पर बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी हो गई हैं।

उल्लेखनीय है कि कई वर्ष पूर्व कस्बा कैलाशपुर में लम्बे-चौड़े सात-आठ तालाब थे। इन तालाबों से जहाँ पशु पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते थे वहीं गर्मी के मौसम में कस्बे के बच्चे व युवा नहाते थे। भूमाफियाओं द्वारा इन तालाबों को धीरे-धीरे पाटकर यहाँ बड़ी-बड़ी अवैध इमारतों को खड़ा कर दिया गया, जिसके चलते अब कस्बे में मात्र तीन-चार तालाब ही बचे हैं।

सूत्र बताते हैं कि उक्त तालाबों को भी धीरे-धीरे पाटने का काम कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। कस्बा कैलाशपुर के मदरसा फुरकानिया के पीछे एक जमाने में सात बीघा का तालाब था। भूमाफियाओं द्वारा उक्त तालाब खत्म करके यहाँ मकानों का निर्माण कर लिया गया। कस्बे में ही गुली नामक तालाब पर वर्तमान समय में तेजी से मिट्टी भराव का काम चल रहा है। इससे पूर्व भी इस तालाब के इर्द-गिर्द अवैध निर्माण कर मकान बनाये जा चुके हैं।

Path Alias

/articles/taalaabaon-para-kabajaa-kara-banaa-lain-imaarataen

Post By: Hindi
×