स्वजलधारा कार्यक्रम क्या है

प्रश्न 35 स्वजलधारा कार्यक्रम क्या है?



उत्तरः- राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल आपूर्ति कार्यक्रम के नवीन दिषानिर्देशानुसार ग्रामीण पेयजल योजनाओं हेतु जारी राशि के 20 प्रतिषत राशि सस्टेनिविलिटी आधारित पेयजल योजनाओं हेतु व्यय किया जाना है। जो स्वजलधारा के सिध्दान्त के आधार पर क्रियान्वित की जावेगी। इन योजनाओं का नियोजन, संपादन, निर्माण तथा संचालन-संधारण ग्राम पंचायत/ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किया जाता है।

Path Alias

/articles/savajaladhaaraa-kaarayakarama-kayaa-haai

Post By: tridmin
×