विद्यार्थियों ने कई किलोमीटर लंबी जन जागरूकता रैली निकाली
गोवर्धन। क्लीन गोवर्धन, ग्रीन गोवर्धन। स्वच्छ गोवर्धन, स्वस्थ गोवर्धन..... के उत्प्रेरक नारों के बीच जब सफाई अभियान को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई तो हर कोई विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करता नजर आया। विद्यार्थियों ने न केवल इस अभियान में सफाई कार्य किया बल्कि ढोल व नगाड़ों के बीच साफ-सफाई को लेकर उन लोगों को भी जगाया जो कि सफाई के प्रति उदासीनता बरते हुए हैं।
मौका था बरसाना रोड स्थित अग्रसेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई कई कि.मी. जन जागरूकता रैली का। इस रैली का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक केके जोशी एवं संचालक वीके पाठक द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इसके बाद प्रधानाचार्या जयर्शी पाठक के निर्देशन में जागरूकता रैली बरसाना रोड से परिक्रमा मार्ग होकर नगर पंचायत कार्यालय, चक्लेश्वर, दसविसा, सौंख अड्डा, बस स्टैंड पशु पैंठ तिराहा, सैनी मौहल्ला, दानघाटी मंदिर, बड़ा बाजार, डीग अड्डा आदि स्थलों से होकर पैदल मार्च करते हुए निकाली गई।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने कूड़े-करकट के सफाई के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों को भी सफाई का संकल्प दिलाया। दुकानदारों से कूड़ादान रखने की सलाह दी। कार्यक्रम के संयोजक केके जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। हमारा कर्तव्य है कि इस अभियान में सहयोग कर उनका साथ दें। विद्यार्थी देश का आगामी भविष्य है। उनके द्वारा जो प्रेरणा दी जा रही है उसको सकारात्मक रूप से लेना चाहिए। गिरिराज जी की तलहटी भगवान श्रीकृष्ण की भूमि है और यहां लाखों श्रद्धालु आस्था में आते हैं। ऐसी पावन धरती को स्वच्छ बनाना हमारा लक्ष्य है।
रैली का संचालन जितेन्द्र शर्मा ने किया। इस मौके पर श्रीधर पाठक, हिमांशु, सूरज, ज्ञानेन्द्र, शालिनी, पूजा शर्मा, सीमा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल आदि थे।
/articles/savacachataa-sae-hai-savasatha-rahaegaa-gaovaradhana