स्वच्छता मित्र'' क्या है

प्रश्न 15 ''स्वच्छता मित्र'' क्या है ?


उत्तरः- विद्यालय स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शिक्षा को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए ''स्वच्छता मित्र कार्यक्रम'' की संकल्पना की गई है, इसके अंतर्गत प्रत्येक शाला से दस से 20 छात्र-छात्राओं को स्वच्छता मित्र के रूप में चिन्हित कर शालेय स्वच्छता व स्वास्थय शिक्षा(SSHE) हेतु प्रशिक्षित किया जाता है। स्वच्छता मित्रों की भूमिका स्कूल परिसर को स्वच्छ रखने में, छात्र-छात्राओं को व्यक्तिगत व स्वास्थ्य शिक्षा संबंधी परामर्श देने में तथा गाँवों में स्वच्छता संबंधी आदतों की मॉनिटरिंग आदि में होगी।

Path Alias

/articles/savacachataa-maitara-kayaa-haai

Post By: tridmin
×