25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छ भारत सप्ताह कार्यक्रम
नगर निगम शहर में आगामी 25 सितंबर से स्वच्छ भारत सप्ताह कार्यक्रम आयोजित करेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए शुक्रवार को निगमायुक्त विकास यादव ने निगम अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संगठनों सहति जाफरा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखना एक ओर जहां नगर निगम की जिम्मेदारी है, वहीं दूसरी ओर शहर वासियों का भी नैतीक कर्त्तव्य है। शहरवासी इधर-उधर खुले स्थानों पर कचरा ना डालकर नगर निगम द्वारा भेजी जा रही कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में तथा डस्टबिनों में कूड़ा डालें, तो शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले पर तिरंगा फहराने के बाद देशवासियों को संबोधित करते हुए सफाई को सरकार का सबसे टॉप एजेंडा बताया था। उनके द्वारा देशवासियों को सफाई के विषय पर संबोधित किया गया था। उन्हीं के संबोधन के आधार पर भारत सरकार ने 25 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छ भारत सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है।
स्वच्छ भारत सप्ताह के दौरान रोड एवं स्ट्रीट सेनीटेशन डे, स्कूल एवं कॉलेज सेनीटेशन डे, अस्पताल सेनीटेशन डे, ऑल स्टेट सेनीटेशन डे, इंस्टीट्यूशनल सेनीटेशन डे, स्टॉल/होटल/रेस्टोरेंट सेनीटेशन डे तथा शपथ ग्रहण डे आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के तहत प्रभात फेरी, शॉर्ट रन फॉर क्लीनलीनैस, सेमीनार, स्कूल-कॉलेज में स्वच्छता विषय पर भाषण, निबंध व स्लोगन लेखन, शॉर्ट फिल्म, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग आदि आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए होर्डिंग, बैनर, पम्पलेट, स्ट्रीट प्ले आदि का सहारा लिया जाएगा।
बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बत्रा, नगराधीश डॉ. एकता, संयुक्त निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग, वत्सल वशिष्ठ व अनु श्योकंद, सॉलिड वेस्ट कंसलटेंट के के.गुप्ता चीफ इंजीनियर बी.एस सिंगरोहा, सुपरीटेंडिंग इंजीनियर एम.आर शर्मा, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एनडी वशिष्ठ, अमित श्योकंद, सीआर बिश्नोई व रमन शर्मा, असिसटेंट इंजीनियर विजय ढांका, एसएसआई बिजेंद्र शर्मा, सीएसआई अनिल नैन, एसआई रिषी मलिक व सुधीर, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सरयू शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता, कर्नल अमर सिंह हुड्डा, कर्नल रतन सिंह, बीडी पाहुजा, एन बी नैयर, जे एन मंगला, हरीश कपूर, लतिका ठुकराल, विनोद गुप्ता, शौरभ, रूचिका सेठी, सुभ्रा पुरी, पार्षद निशा सिंह, सुधीर, आसिफ व संजय उपस्थित थे।
फरीदाबाद में भी होगा स्वच्छता सप्ताह आयोजित
नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ भारत सप्ताह का आयोजन 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। निगम आयुक्त सुप्रभा दहिया एवं संयुक्त आयुक्त सुनीता वर्मा निगम सभागार में शहर के बुद्धिजीवी, वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों, एनजीओ सभी संयुक्त आयुक्त व इंजीनियरों की एक बैठक को संबोधित कर आगे की रणनीति तैयार करेगी। जनसंपर्क अधिकारी बी.एस.ढिल्लो ने सभी उद्योगपतियों, एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस बैठक में अपने विचारों व सहयोग के लिए आमंत्रित किया है।
नगर निगम शहर में आगामी 25 सितंबर से स्वच्छ भारत सप्ताह कार्यक्रम आयोजित करेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए शुक्रवार को निगमायुक्त विकास यादव ने निगम अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संगठनों सहति जाफरा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखना एक ओर जहां नगर निगम की जिम्मेदारी है, वहीं दूसरी ओर शहर वासियों का भी नैतीक कर्त्तव्य है। शहरवासी इधर-उधर खुले स्थानों पर कचरा ना डालकर नगर निगम द्वारा भेजी जा रही कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में तथा डस्टबिनों में कूड़ा डालें, तो शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले पर तिरंगा फहराने के बाद देशवासियों को संबोधित करते हुए सफाई को सरकार का सबसे टॉप एजेंडा बताया था। उनके द्वारा देशवासियों को सफाई के विषय पर संबोधित किया गया था। उन्हीं के संबोधन के आधार पर भारत सरकार ने 25 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छ भारत सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है।
स्वच्छ भारत सप्ताह के दौरान रोड एवं स्ट्रीट सेनीटेशन डे, स्कूल एवं कॉलेज सेनीटेशन डे, अस्पताल सेनीटेशन डे, ऑल स्टेट सेनीटेशन डे, इंस्टीट्यूशनल सेनीटेशन डे, स्टॉल/होटल/रेस्टोरेंट सेनीटेशन डे तथा शपथ ग्रहण डे आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के तहत प्रभात फेरी, शॉर्ट रन फॉर क्लीनलीनैस, सेमीनार, स्कूल-कॉलेज में स्वच्छता विषय पर भाषण, निबंध व स्लोगन लेखन, शॉर्ट फिल्म, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग आदि आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए होर्डिंग, बैनर, पम्पलेट, स्ट्रीट प्ले आदि का सहारा लिया जाएगा।
बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बत्रा, नगराधीश डॉ. एकता, संयुक्त निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग, वत्सल वशिष्ठ व अनु श्योकंद, सॉलिड वेस्ट कंसलटेंट के के.गुप्ता चीफ इंजीनियर बी.एस सिंगरोहा, सुपरीटेंडिंग इंजीनियर एम.आर शर्मा, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एनडी वशिष्ठ, अमित श्योकंद, सीआर बिश्नोई व रमन शर्मा, असिसटेंट इंजीनियर विजय ढांका, एसएसआई बिजेंद्र शर्मा, सीएसआई अनिल नैन, एसआई रिषी मलिक व सुधीर, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सरयू शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता, कर्नल अमर सिंह हुड्डा, कर्नल रतन सिंह, बीडी पाहुजा, एन बी नैयर, जे एन मंगला, हरीश कपूर, लतिका ठुकराल, विनोद गुप्ता, शौरभ, रूचिका सेठी, सुभ्रा पुरी, पार्षद निशा सिंह, सुधीर, आसिफ व संजय उपस्थित थे।
फरीदाबाद में भी होगा स्वच्छता सप्ताह आयोजित
नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ भारत सप्ताह का आयोजन 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। निगम आयुक्त सुप्रभा दहिया एवं संयुक्त आयुक्त सुनीता वर्मा निगम सभागार में शहर के बुद्धिजीवी, वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों, एनजीओ सभी संयुक्त आयुक्त व इंजीनियरों की एक बैठक को संबोधित कर आगे की रणनीति तैयार करेगी। जनसंपर्क अधिकारी बी.एस.ढिल्लो ने सभी उद्योगपतियों, एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस बैठक में अपने विचारों व सहयोग के लिए आमंत्रित किया है।
Path Alias
/articles/savacacha-bhaarata-kae-laie-parasaasana-nae-maangaa-sahayaoga
Post By: Hindi