सूचना का अधिकार कानून, 2005 के तहत लघु सिंचाई विभाग हमीरपुर के अन्तर्गत किये गए कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी

आरटीआई
आरटीआई
(Regarding details of works done by Micro Irrigation Department, Hamirpur under Right to Information Act, 2005)
दिनांक- 27/06/2017

सेवा में
जन सूचना अधिकारी,
लघु सिंचाई विभाग,
हमीरपुर, उत्तर प्रदेश - 210301

विषय - सूचना का अधिकार कानून, 2005 के तहत लघु सिंचाई विभाग हमीरपुर के अन्तर्गत किये गए कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी।

महोदय/महोदया

सूचना का अधिकार कानून, 2005 के तहत नीचे पूछे गए प्रश्नों का लिखित में जवाब प्रदान करें।

प्रश्न-1 01 जनवरी, 2006 से 31 दिसम्बर, 2016 तक लघु सिंचाई विभाग ने सरीला ब्लॉक क्षेत्र के अन्तर्गत कितने रपट और चेकडैम बनाए इनकी सूची प्रदान करें।

प्रश्न-2 प्रश्न संख्या 1 में पूछे कार्यों (रपट/चेकडैम) को कराने में कितने रुपए खर्च हुए तथा किस संस्था या ठेकेदार ने कराया है। इसकी जानकारी प्रदान करें।

प्रश्न-3 वित्तीय वर्ष 2017-18 में लघु सिंचाई विभाग हमीरपुर, सरीला ब्लॉक क्षेत्र के अन्तर्गत कितने रपट और चेकडैम का निर्माण करने जा रहा है तथा इसके निर्माण के लिये कितनी लागत स्वीकृत की गई है। इसकी सूची प्रदान करें।

प्रश्न-4 प्रश्न संख्या 1 में पूछे गए रपट और चेकडैम सूची में सभी रपट और चेकडैम में वर्षाजल का भराव हो रहा है। यदि कोई भी चेकडैम या रपट टूटा/जलभराव नहीं हो रहा है। ऐसे रपट और चेकडैम की सूची प्रदान करें।

पोस्टल ऑर्डर नम्बर
38F124468

भवदीय
हरिचरन राजपूत (फौजी)
ग्राम व पोस्ट- टोला रावत,
ब्लॉक- राठ, जिला- हमीरपुर
उत्तर प्रदेश-210431
मो. नं.- 8004526212
 
Path Alias

/articles/sauucanaa-kaa-adhaikaara-kaanauuna-2005-kae-tahata-laghau-saincaai-vaibhaaga-hamairapaura

Post By: Hindi
×