समाज को पानी से जोड़ना ही होगा - ललित मोहन शर्मा

जल और समाज
जल और समाज

विश्व जल दिवस के अवसर पर विशेष रेडियो श्रृंखला “जल है तो कल है” इंडिया वाटर पोर्टल प्रस्तुत कर रहा है। यह कार्यक्रम वन वर्ल्ड साउथ इंडिया के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा है। 20 मार्च को प्रसारित कार्यक्रम के हमारे मेहमान ललित मोहन शर्मा रहे। ललित जी सहगल फाउंडेशन के ‘Institute of rural research and development ’ से जुड़े वॉटर मैनेजमेंट एक्सपर्ट हैं। आप की शिक्षा आईआईटी दिल्ली से हुई है। आप वायर जैसे प्रतिष्ठित कंपनी में भी काम कर चुके हैं।
 

यह कार्यक्रम एआईआर एफएम रेनबो इंडिया (102.6 मेगाहर्टज) पर रोजाना 18-23 मार्च, 2010 तक समय 3:45- 4:00 शाम को आप सुन सकते हैं।

कार्यक्रम आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं

मीडिया में मेवात जिले के करहेणा गांव की चर्चा काफी जोर शोर से हुई है। सहगल फाउन्डेशन ने वहां काफी सूझ-बूझ भरा प्रयास वहां किया था। बहां के ज्यादातर पानी के श्रोत सूख गये थे। और पानी में खारेपन की शिकायत बहुत थी। समस्या से निपटने के लिए आपने जल प्रबंधन के पारंपरिक तरीके इस्तेमाल किया था।

विश्व जल दिवस के अवसर पर सहगल फाउन्डेशन ने जलयात्रा भी निकाली थी।

इन सबके बारे में आप उनका उत्तर सुन सकते हैं। सुनें उनसे बातचीत
 

Path Alias

/articles/samaaja-kao-paanai-sae-jaodanaa-hai-haogaa-lalaita-maohana-saramaa

Post By: admin
×