सीएसआईआर एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने मिलकर छात्र और विज्ञान से सम्बन्धित ‘जिज्ञासा’ नामक प्रोग्राम लांच किया
सीएसआईआर ने इस वर्ष अपनी प्लैटिनम जुबली मनाई और इस अवसर पर सीएसआईआर और केवीएस के परस्पर सहयोग से ‘जिज्ञासा’ नामक प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया। इस प्रोग्राम का एकमात्र उद्देश्य छात्रों को कक्षा एवं प्रयोगशालाओं में विज्ञान के प्रति प्रेरित करना है। इस प्रोग्राम से 1151 केवीएस एवं सीएसआईआर की 38 राष्ट्रीय प्रयोगशालाएँ जुड़ी हैं। इस प्रोग्राम के अन्तर्गत इस वर्ष के अन्त तक एक लाख छात्रों और एक हजार अध्यापकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
डॉ. हर्षवर्धन, केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एवं श्री प्रकाश जावड़ेकर, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि ‘जिज्ञासा’ प्रोग्राम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा न्यू इण्डिया तथा वैज्ञानिक समुदाय और संस्थानों के साइंटिफिक सोशल रेस्पांसबिलिटी (एसएसआर) विजन से प्रेरित है। आज एक ऐतिहासिक दिन है जब दो मंत्रालयों के परस्पर सहयोग से युवाओं के हित में यह प्रोग्राम बना क्योंकि युवा ही देश के भविष्य हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “छात्रों और वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ समाज को भी विज्ञान के प्रति जागरूक करना है क्योंकि विज्ञान ने हमारे जीवन को बदलने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।” डॉ. हर्षवर्धन और सीएसआईआर का धन्यवाद करते हुए श्री जावड़ेकर ने आगे कहा कि इन प्रमुख संस्थानों तक पहुँचना अभी केवल शुरुआत है। सीएसआईआर छात्रों में छिपी प्रतिभा की खोज करेगा और मंत्री जी समय-समय पर व्यक्तिगत रूप से इसकी समीक्षा भी करेंगे।
जिज्ञासा के मॉडल में प्रस्तावित हैं
1. छात्र आवासीय कार्यक्रम
2. वैज्ञानिकों के रूप में शिक्षक एवं शिक्षकों के रूप में वैज्ञानिक
3. लैब से सम्बन्धित गतिविधियाँ/ऑनसाइट प्रयोग
4. वैज्ञानिकों के स्कूलों में दौरे/आउटरीच प्रोग्राम
5. विज्ञान और गणित क्लब
6. स्कूलों में लोकप्रिय व्याख्यान शृंखला/प्रदर्शन कार्यक्रम
7. छात्रों के लिये शिक्षा कार्यक्रम
8. विज्ञान प्रदर्शनी
9. राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की परियोजनाएँ
10. शिक्षक कार्यशालाएँ और चिन्तक प्रयोगशालाएँ
लेखक परिचय
सुश्री स्वस्ति मलिक
रिसर्च इंटर्न, सीएसआईआर-निस्केयर, नई दिल्ली 110 012
ई-मेल : swasti.malik@gmail.com
Path Alias
/articles/saiesaaiara-baulaetaina-council-scientific-and-industrial-research
Post By: Editorial Team