रिसाव तालाब (Percolation Tank)

एक रिसाव तालाब
एक रिसाव तालाब

रिसाव: रिसाव तालाबों का निर्माण वर्षाजल को तीब्रगति से भूगर्भ में भेजने के उद्देश्यों से किया जाता है। रिसाव तालाबों का निर्माण ऐसे स्थान पर किया जाता है जहां कि मिट्टी रेतली हो तथा उसमें वर्षाजल का रिसाव तेज हो। ऐसे तालाबें की गहराई कम तथा फैलाव ज्यादा रखा जाता है जिससे वर्षाजल रिसाव के लिये ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र मिल सके। रिसाव तालाब सामान्यता अपवाह क्षेत्र (Catchment) से प्राप्त अपवाह (Runoff) को ग्रहण करने के लिये बनाया जाता है, इसलिये इस प्रकार के तालाबों में सामान्यतया अतिरिक्त जल निकास की व्यवस्था नहीं की जाती परन्तु निकास द्वार की व्यवस्था कर असामान्य वर्षा की स्थिति में होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है।

 

वर्षाजल को भूगर्भ में भेजन के लिए फिल्टर की संरचनावर्षाजल को भूगर्भ में भेजन के लिए फिल्टर की संरचना








 

Path Alias

/articles/raisaava-taalaaba-percolation-tank

Post By: admin
×