रिक्ता तिथि अरु क्रूर दिन


रिक्ता तिथि अरु क्रूर दिन, दुपहर अथवा प्रात।
जो संक्रान्ति सो जानियो, संबत महँगो जात।।


भावार्थ- रिक्ता (चौथ, नवमी और चुतर्दशी) तिथि और क्रूर दिन (जैसे शनि-मंगल) को यदि दोपहर या प्रातः काल में संक्रान्ति पड़े तो समझना चाहिए कि संवत् महँगा जायेगा। अर्थात् वर्ष भर महँगाई रहेगी।

Path Alias

/articles/raikataa-taithai-arau-karauura-daina

Post By: tridmin
×