फिल्म समारोह : फिल्मों के माध्यम से स्वच्छ भारत की कल्पना

तारीख : 5-6 दिसंबर 2014
समय : सुबह 9:15 बजे
स्थान : इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, 40 मैक्समूलर मार्ग, लोधी रोड, नई दिल्ली


टॉक्सिक्स लिंक और इंडिया इंटरनेशनल सेंटर ने इस सप्ताह राजधानी में पर्यावरण फिल्म समारोह 'कोट्स फ्रॉम दि अर्थ' की शुरुआत की, इसका उद्देश्य आम आदमी को पर्यावरण प्रदूषण और स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने के लिए संवेदनशील बनाना और प्रेरित करना है।

दो दिन के इस महोत्सव में फिल्मों और पैनल चर्चा के माध्यम से पर्यावरण संघर्ष और चिंताओं पर बातचीत को प्रोत्साहन मिलेगा और उम्मीद है कि इससे अभी चल रहा स्वच्छ भारत अभियान को नए स्तर पर ले जाया जा सकेगा।

प्रसिद्ध भारतीय पर्यावरण फिल्म निर्माताओं जैसे कृष्णेंदु बोस, अंकित पोगुला, नंदन सक्सेना एवं कविला बहल और सुनंदा भट्ट के अलावा फिल्म महोत्सव में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और नीदरलैंड्स जैसे देशों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशंसित फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा। इस साल के लिए चुने गए विषय जल, स्थिरता, आजीविका, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता हैं। महोत्सव का उद्घाटन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर 5 दिसंबर को विख्यात कथक नृत्यांगना श्रीमती शोभना नारायण करेंगी।

टॉक्सिक्स लिंक के निदेशक रवि अग्रवाल ने कहा, “यह कदम उठाने की एक अपील है, यह महोत्सव सिर्फ़ खूबसूरत जंगली जानवरों, पक्षियों, पेड़ों और नदियों के बारे में नहीं है। यह हमारे बारे में और हमारे भविष्य के बारे में है।” पर्यावरण समूह टॉक्सिक्स लिंक और इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘कोट्स फ्रॉम दि अर्थ’ देश के सबसे पुराने पर्यावरण फिल्म महोत्सवों में से एक है और राजधानी में इसका आयोजन 2004 के बाद से हो रहा है। पिछले कुछ वर्षों से इस महोत्सव ने छात्रों, फिल्म प्रेमियों और पर्यावरण के प्रति उत्साह रखने वालों और नागरिकों को आकर्षित किया है।

इस साल फिल्म महोत्सव में पुरस्कार जीतने वाली फिल्में जैसे सुनंदा भट्ट निर्देशित ‘निंगल अरानए कांदो (क्या आपने अराना देखा है?)’ और शेखर दत्तात्रय की फिल्म ‘चिल्का- ओडिशा का गहना’ दिखाई जाएगी। फिल्म महोत्सव में टॉक्सिक्स लिंक द्वारा ‘चलो अपने शहर को प्लास्टिक बैग मुक्त बनाएं’ विषय पर आयोजित फिल्म प्रतियोगिता की विजयी प्रविष्ठियां भी दिखाई जाएंगी। टॉक्सिक्स लिंक के सह निदेशक सतीश सिन्हा ने कहा, “अपने देश को स्वच्छ बनाने के लिए, हमें पर्यावरण मुद्दों को लोगों के नजदीक लाना चाहिए और इस तरह के फिल्म महोत्सव यह काम करते हैं।”

पर्यावरण फिल्म महोत्सव का यह छठा संस्करण है। फिल्म महोत्सव इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, 40 मैक्समूलर मार्ग, लोधी रोड, नई दिल्ली में 5 और 6 दिसंबर 2014 को आयोजित होगा। महोत्सव में फिल्मों का प्रदर्शन सुबह 9:15 बजे से होगा। महोत्सव में प्रवेश मुफ्त है।

Path Alias

/articles/phailama-samaaraoha-phailamaon-kae-maadhayama-sae-savacacha-bhaarata-kai-kalapanaa

Post By: Shivendra
Topic
×