प्रश्न. जैव उर्वरक के प्रयोग के बारे में बताएं ?

उत्तर दलहन वाली फसलों में राइजोबियम कल्चर का प्रयोग, धान्य फसलों में एजटोबैक्टर का प्रयोग तथा सभी फसलों में फास्फेट की उपलब्धता हेतु पी.एस.बी. का प्रयोग लाभदायी है। 10 किग्रा बीज के शोधन हेतु 1 पैकेट (200 ग्राम) तथा भूमि उपचार में प्रति एकड़ 20 पैकेट (04 किग्रा) कल्चर 40 किग्रा छनी मिट्टी में मिलाकर प्रयोग करना चाहिए।

Path Alias

/articles/parasana-jaaiva-uravaraka-kae-parayaoga-kae-baarae-maen-bataaen

Post By: Hindi
×