प्रशासनिक स्तर में क्लोरीनीकरण

छने हुए पानी में बचे हुए जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए आवश्यक क्लोरीन गैस मिलाते हैं। आवश्यक अवशेष क्लोरीन से ज्यादा मात्रा की आवश्यकात होती है जिससे कि क्लोरीन की पर्याप्त मात्रा प्रत्येक जगह पहुँच सके। कुल क्लोरीन की मात्रा वह मात्रा है जो जीवाणुओं को नष्ट करने एवं वितरण के समय आवश्यक होती है जिससे कि रास्ते में पानी संक्रमित न हो सके।

स्वच्छ पानी के जलाशय/वितरण प्रणाली


पानी को छानने के बाद सन्तुलन तालाब (गड्ढे) में इकट्ठा करते हैं तथा जहाँ से यह उपयुक्त पम्प द्वारा आगे भेज दिया जाता है।

Path Alias

/articles/parasaasanaika-satara-maen-kalaorainaikarana

Post By: tridmin
×