प्रकृति


एक पेड़ था बहुत बड़ा
और अपनी अनोखी छाया से भरा
जितनी सुंदर उसकी काया
उतनी अद्भुत उसकी माया
हर रोज मुसाफिर आते-जाते
उसकी ठंडी छांव में
जब कोई उसकी शरण में आता
अपना दुख-दर्द भूल जाता
और खो जाता उसकी माया में
फिर सो जाता उसकी छाया में
सबको चाहता एक सामान
और सब पर रहता मेहरबान
जब नन्हे बच्चे खेलने आते
तो वह भी खुश हो जाता था
और झूम-झूम के नाच-नाच कर
अपना नृत्य दिखाता था
उसका नृत्य देखकर
बच्चे खुश हो जाते थे
फिर उसकी सुंदर काया में
बच्चे भी खो जाते थे
कहता था वह पेड़ निराला
कल फिर आना धूम मचाना
फिर एक समय ऐसा आया
उस पेड़ को काटने का आदेश
एक विनाशक लेकर आया
अब कैसी उसकी सुंदर काया
और कैसी उसकी अद्भुत माया
माया के लोभी लोगों ने
उस छाया का विनाश कराया
इस दुनिया से जाने से पहले
बोला वो मुस्काता पेड़
सुन लो मेरी एक नसीहत
याद हमेशा आएगी
प्रकृति का जो नाश करोगे
दुनिया नष्ट हो जाएगी
एक दिन सारी पृथ्वी फिर से
पानी ही बन जाएगी।

Path Alias

/articles/parakartai-0

Post By: Hindi
×